तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने बिहार के राजगीर में नए नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस के उद्घाटन को लेकर PM को बधाई दी है. दलाई लामा ने पत्र में नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास का जिक्र किया.
उन्होंने लिखा, शिक्षा के केंद्र के रूप में मूल नालंदा विश्वविद्यालय पूर्व में सूर्य की तरह चमकता था. कठोर अध्ययन, चर्चा और वाद-विवाद पर आधारित शिक्षा नालंदा में फली-फूली, जिसने एशिया भर से दूर-दूर से छात्रों को आकर्षित किया.
छात्रों ने दर्शन, विज्ञान, गणित और चिकित्सा के अलावा अहिंसा और करुणा की सदियों पुरानी भारतीय परंपराओं के बारे में सीखा, जो आज की दुनिया में न केवल प्रासंगिक हैं, बल्कि आवश्यक भी हैं.'