चैट डॉट कॉम डोमेन को खरीदने के लिए चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई ने 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मोटी रकम चुकाई है जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 126 करोड़ होते हैं। यह डोमेन लगभग 28 साल पुराना है इसे 1996 में रजिस्टर करवाया गया था। धर्मेश शाह ने डोमेन अधिग्रहण की जानकारी अपने एक्स हैंडल के जरिये दी है। साथ ही सैम ऑल्टमान ने भी पोस्ट किया है।
कुछ दिन पहले जियोहॉटस्टार डोमेन को लेकर इंटरनेट पर खुब चर्चा हुई। ऑनर ने इसके लिए रिलायंस से डोमेन को रिलीज करने के लिए पैसे की डिमांड भी की। अब हाल ही में एक डोमेन को 126 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदा गया है। यह डोमेन किसी और ने नहीं बल्कि चैट जीपीटी मेकर कंपनी OpenAI ने खरीदा है।
इस डोमेन को बेचने वाले शख्स हैं भारतीय मूल के धर्मेश शाह। जो HubSpot के को-फाउंडर और CTO भी हैं। इस डोमेन में ऐसा क्या है जो ओपनएआई इसके लिए करोड़ों रुपये चुकाने के लिए तैयार हो गया। आइए जानते हैं।
126 करोड़ में फाइनल हुई डील
भारतीय मूल के धर्मेश शाह ने चैट डॉट कॉम डोमेन को लेकर खुद जानकारी दी है। उनके मुताबिक, इस डोमेन को खरीदने के लिए ओपनएआई ने 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मोटी रकम चुकाई है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 126 करोड़ होते हैं।बहुत लोगों के जेहन में सवाल है कि इस डोमेन में ऐसा क्या खास है, जो इसके लिए धर्मेश शाह को करोड़ों रुपये मिले। इसके कई कारण हैं पहला तो यह सालों पुराना है, जिसकी वजह से गूगल की नजरों में इसकी विश्वसनीयता बनी हुई है। इसको 1996 में रजिस्टर कराया गया था। यानी डोमेन करीब 28 साल पुराना है। दूसरी इसका आसान सा नाम। इसको खास बनाता है। सरल, पुराना और याद रखने में आसान डोमेन की कीमत आमतौर पर अधिक ही होती है।