टोंक. जिले के मालपुरा कस्बे मे पूर्व वर्षो की भांति विप्र फाउण्डेशन द्वारा इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम के संयोजक कन्हैया लाल शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज के बालको मे मनोबल वृद्धि और प्रोत्साहन हेतु विप्र फाउण्डेशन द्वारा लगभग 200 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों से जुडी प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा.
17 नवम्बर को फलोदी बालाजी के पास स्थित कोमल पैराड़ाईज मे आयोजित किये जा रहे इस आयोजन मे शिक्षा के अतिरिक्त, राजकीय सेवा मे नवचयनियत, खेल और अन्य क्षेत्रों मे समाज का नाम रोशन करने वाले लोगो को भी प्रमाणपत्र और शील्ड दे कर सम्मानित किया जायेगा.
समारोह मे मालपुरा उपखण्ड के अतिरिक्त टोंक, टोड़ारायसिंह, देवली और जयपुर से भी फाउंडेशन और समाज के राजनैतिक, प्रशासनिक, सेवाओं से जुड़े लोगो के भाग लेने की सम्भावना है.