श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में श्री सुराराम उनि. थानाप्रभारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे बिना नम्बरी डंफर को जब्त कर चालक हरीश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कार्यवाही पुलिसः- अवैध बजरी खनन की आसूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां एक बिना नम्बरी डंफर चालक द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन करते हुए पाए जाने पर बिना नम्बरी एक वाहन डंफर को जब्त कर चालक हरीश को गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध प्रकरण संख्या 406/2024 धारा 303 (2) बीएनएस. व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध कर डंफर चालक हरीश को बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. हरीश पुत्र भुराराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी मानपुरा खारड़ा पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा।

पुलिस टीमः-

01. श्री अचलाराम सउनि. पुलिस थाना पचपदरा,

02. श्री जामीन खां हैड कानि. 401, पुलिस थाना पचपदरा,

03. श्री प्रेमाराम चालक कानि. 1027, पुलिस थाना पचपदरा।