पुलिस थाना धोरीमना की ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्यवाही
ट्रक मे परिवहन करते भारी मात्रा मे 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता, परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक जब्त,दो मुलजिम गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ के तहत कार्यवाही करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन में श्री बगडुराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 68 अरणियाली फांटा पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक मे छुपाकर परिवहन करते भारी मात्रा मे 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई। मुलजिम सोहन विश्नोई निवासी भलीसर, भजनलाल विश्नोई निवासी शौभाला दर्शन को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही पुलिस :- श्री बगडुराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 68 पर नाकाबंदी के दौरान अरणियाली फांटा से रामजी का गोल की साईड मे एक संदिग्ध ट्रक नम्बर जीजे 02 एटी 6711 को रूकवाकर तलाशी लेने पर ट्रक मे केबिन के पीछे की तरफ बाडी की सम्पुर्ण निचली सतह पर गुप्त खाने के अन्दर पोस्त डोडो के कटटे छुपाये हुए पाये गये। ट्रक को देखने पर साधारणतया ट्रक खाली नजर आता है। केबिन मे छुपाये हुए कुल सफेद रंग के 53 कट्टो मे भारी मात्रा मे 06 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल की गई। ट्रक मे सवार मुलजिम सोहनलाल पुत्र सदराम जाति विशनोई तेजे की ढाणी भलीसर पुलिस थाना धोरीमना व भजनलाल पुत्र बालाराम जाति विशनोई निवासी शौभाला दर्शान पुलिस थाना सेडवा को गिरफ्तार कर परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया जाकर पुलिस थाना धोरीमन्ना में प्रकरण संख्या 295 दिनांक 09.11.24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व मुलजिमानो से डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध मे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक के कैबिन के पिछे की तरफ बॉडी की सम्पुर्ण निचली सतह पर गुप्त खान बनाकर अन्दर पोस्त डोडो के कट्टे छुपाये गये थे। जो देखने पर साधारणतया ट्रक खाली नजर आता है।
नाम पता मुलजिमान :-
1. सोहनलाल पुत्र सदराम जाति विशनोई तेजे की ढाणी भलीसर पुलिस थाना धोरीमना
2. भजनलाल पुत्र बालाराम जाति विशनोई निवासी शौभाला दर्शान पुलिस थाना सेडवा
पुलिस टीमः-
1. श्री बगडुराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
2. श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना धोरीमन्ना।
3. श्री रंगाराम हैडकानि 449पुलिस थाना धोरीमना
4. श्री मोहनलाल कानि 692 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
5. श्री आसुराम कानि. 63 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
6. श्री जगाराम कानि. 1420 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
7. श्री जगदीशराम कानि 120 पुलिस थाना धोरीमना
8. श्री मिन्टुकुमार कानि. चालक 1910 पुलिस थाना धोरीमन्ना।