बाड़मेर, 10 नवंबर l निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया l निर्वाचन विभाग की राज्य स्तरीय टीम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली l
जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन हुआ l इस दौरान संबंधित बीएलओ ने उपस्थित रहकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन से जुड़े कार्य संपादित करवाएं l उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग की राज्य स्तरीय टीम में शामिल विशेषाधिकारी स्वीप राकेश कुमार सैनी एवं स्वीप सलाहकार डा.सुधीर सोनी ने बाड़मेर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया l उन्होंने
उपखंड अधिकारियों एवं संबंधित बीएलओ से एसएसआर अभियान की गतिविधियों एवं विशेष शिविरों में निष्पादित किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली l इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत ने रासीउमावि गेहूं, रेलवे कुंआ नंबर तीन, रायकालोनी, कवास मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया l बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमा राम, सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष शिविरों का निरीक्षण किया l उन्होंने मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित और संशोधित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए l
विशेष शिविरों में लिए आवेदन
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष शिविरों में मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए आवेदन लिए गए l
मतदाताओं से अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने आमजन से अपील की है कि समस्त मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि उसमें कोई सुधार करवाना हो तो ऑनलाइन आवेदन भरकर अथवा संबंधित बीएलओ को देकर संशोधन करवाएं। मतदाता सूची की शुद्धता के लिए मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी भी अभिहित अधिकारी को देवें तथा फार्म – 7 भरकर मतदाता सूची से विलोपन करवाएं। समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं पहल करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।
दावे-आपत्तियां 28 नवंबर तक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां 28 नवंबर 2024 तक प्राप्त की जाएगी । इसके उपरांत प्राप्त दावे- आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।