बाड़मेर,10 नवंबर l राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन जन सुनवाई करने के निर्देश दिए है l

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यालय में दैनिक जन सुनवाई का आयोजन कर परिवादियों को धैर्यपूर्वक सुनें l इस दौरान परिवादियों को विभागीय स्तर पर क्या राहत और कितने दिनों में दिया जाना संभव है, उसके बारे में उनको स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है l अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि संपर्क पोर्टल एवं जन सुनवाई के लंबित प्रकरणों को जिला कलक्टर ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए समस्त अधिकारियों को अपनी सम्पर्क आईडी नियमित लॉग-इन करने एवं पोर्टल का स्वयं प्रतिदिन 1 घंटा अवलोकन करते हुए प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 

*परिवादियों को संतुष्ट करने का प्रयास करें* जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों को निस्तारित करते समय स्पष्ट टिप्पणी अंकित करने के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट, परिपत्र, नियम, अभिलेख,वरियता सूची संलग्न करते हुए परिवादी से वार्ता कर सन्तुष्ट करें। ताकि बाड़मेर जिले की रैंकिंग में सुधार हो एवं संतुष्टि प्रतिशत में वृद्धि अर्जित हो सके l इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी एवं अधीनस्थ अधिकारी की आईडी पर 15 दिन से अधिक समयावधि के प्रकरण किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रहे।