अग्र आरोही मंच की ओर से रविवार को देव दिवाली कैसीनों बैश फ्यूजन थीम पर दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्कृति और कुछ मस्ती को ध्यान में रखते हुए दिवाली मिलन की थीम तैयार की गई थी। जिसमें कुछ महिलाएं पारम्परिक परिधानों में तैयार होकर आईं। जबकि कुछ कैसीनों थीम पर आए थीं। महिलाओं ने दिवाली की व्यस्तता के बाद गेम्स को बहुत एन्जॉय किया। साथ ही, सचिव ज्योति अग्रवाल ने कहा कि बच्चे श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के प्रतिरूप में आए थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने महाआरती की गई। इस अवसर पर संरक्षिका शिखा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शालू अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स सरिता बंसल, निधि गोयल, मनीषा मोदी, लतिका गर्ग, मोनिका जैन और नीतिका गोयल उपस्थित रहे।