गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई, जलगांव और बुलढाणा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि MVA की सारी योजनाएं महाराष्ट्र की विचारधारा का अपमान करने वाली हैं। इन योजनाओं से पता चलता है कि MVA किसी भी तरह सत्ता पाना चाहती है, फिर चाहे उसे राज्य की संस्कृति से छल करना पड़े।शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था, जो सावरकर के विरोधी हैं।उन्होंने सवाल किया कि क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं से वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे जी के लिए दो अच्छी बातें बुलवा सकते हैं? वे नहीं बोलेंगे। यह अघाड़ी गठबंधन आंतरिक विरोधाभासों से घिरा हुआ है।