जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया है। कर दिया है। सोपोर के रामपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया।बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकी गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों आतंकियों ने दो विलेज सिक्योरिटी गार्ड के दो सदस्यों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। JK में बढ़ती आतंकी वारदातों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं।