बालोतरा, 09 नवम्बर। ऊष्ट्र वंशीय पशुओं में खुजली एवं सर्रा रोग पर नियंत्रण के लिए ग्राम पंचायत भुका भगतसिंह में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

पशुपालन विभाग से डॉ. हरिहर वैद्य ने बताया कि शिविर में ऊष्ट्र वंशीय पशुओं में खुजली एवं सर्रा रोग पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण किया गया। जिसमें खूजली रोग से पीड़ित 240 एवं सर्रा रोग से प्रभावित 200 ऊंटों का टीकाकरण किया गया। साथ ही सामान्य घाव के लिए दवाइयों का वितरण किया गया।