श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान के जन्मोत्सव पर कोटा शहर में समाज बन्धुओं द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की साफ-सफाई कर भगवान को स्नान करवाया गया और दुग्ध अभिषेक कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें समाजबंधुओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर युवाओं ने श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की प्रतिमा के आस पास साफ सफाई की, विद्युत सज्जा की और भगवान को भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया। कलचुरी कलाल एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास मेवाडा के नेतृत्व में कलाल समाज के लोगों ने नांता रोड स्थित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया कर उन्हें याद किया गया।
पुष्पहार पहनाया गया और भगवान सहस्त्रबाहु के जयघोष लगाए गए। इस अवसर पर विशाल आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें आसमान को रंगीन करने वाली आतिशबाजी की गई। भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव सभी समाज बंधुओं ने बड़ी धूमधाम मनाया। इस अवसर पर विकास मेवाडा ने कहा कि सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का शौर्य, पराक्रम और उनके द्वारा लडे गए युद्ध किसी से छुपे नहीं है। उन्होंने मानव कल्याण के लिए जनहितैषी कार्य किए। इस अवसर पर समाज बंधुओं द्वारा पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत आसपास की बस्तियां में प्रसाद वितरण किया गया। कलाल समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर कलवार, मेवाड़ा कलाल समाज के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा, सुवालका कलाल समाज के पूर्व अध्यक्ष युवराज सुवालका, कलाल समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन सुवालका, पूर्वकलाल संरक्षक उमेश मेवाड़ा, समाज के युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष चेतन पारेता, पूर्व उपाध्यक्ष संजय पारेता,धर्मेंद्र सुवालका, नीरज वर्मा, अशोक मेवाड़ा, पवन मेवाड़ा, सुवालका कलाल समाज के अध्यक्ष नरेश सुवालका, नीलकंठ जी मेवाड़ा, रामचंद्र जी मेवाड़ा, राजेंद्र जी जायसवाल, जगदीश मेवाड़ा, दीपेश पारेता, अनिल वर्मा, विशाल वर्मा, शिव सुवालका, हेमराज सुवाल का, धीरज कलवार, रवि सुवालका, हरिओम मेवाड़ा प्रमोद सरोजा प्रशांत गुप्ता, विजय पारेता, धीरज सुवालका, संजय सुवालका, बृजमोहन पारेता, कुलदीप ग्वालेरा एवं बड़ी संख्या में कलाल समाज के लोग मौजूद रहे।