सखी लेडीज़ क्लब का दीपावली मिलन समारोह होटल जौहरी में धूमधाम से मनाया गया।

क्लब अध्यक्ष सीमा गाँधी ने बताया कि समारोह में सभी मेंबर्स विभिन्न प्रकार की पारंपरिक परिधानों में सजधज कर शामिल हुईं और कार्यक्रम को रंगारंग बनाया।

 प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई समारोह में मनोरंजक गेम्स, हाऊजी और डांस मस्ती के साथ सभी ने भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम में लज़ीज़ भोजन की सराहना की

   क्लब अध्यक्ष सीमा गांधी सचिव कृष्णा ठकुराल ने सभी आगंतुक सखियों का स्वागत मोतियों की माला पहना कर किया 

उपाध्यक्ष शालू योगी कोषाध्यक्ष रमा बाहेती ने कार्यकम को सुव्यवस्थित बनाया संयोजक उषा चावला ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये सभी आगंतुक सखियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्त किया