राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इसी बीच डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर प्रचार की कमान संभालने वाले टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में भारत आदिवासी पार्टी ने युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज बना दिया। हांलाकि इन आरोपों पर BAP पार्टी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी चौरासी विधानसभा उप चुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है। क्योंकि बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को जीताने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सांसद राजकुमार रोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टी ने भोले भाले युवाओं को पत्थरबाज बना दिया है। उन्होंने कहा कि बीएपी ने आदिवासी इलाके में युवाओं को गुमराह कर पत्थरबाज पैदा कर दिए है। वहीं, धर्म के नाम पर भी आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “जब भारत आदिवासी पार्टी आई थी, तब उनके नेताओं ने 5वीं और 8वीं पास लोगों को नौकरी दिलाने जैसे झूठे सपने दिखाए और उन्हें गुमराह करके पत्थरबाज बना दिया। मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले कि कौन व्यक्ति कौन सा धर्म मानेगा और किससे शादी करेगा, ये काम समाज का है, राजनीतिक दलों का नहीं।मंत्री ने कहा कि पिछले 6 साल में चौरासी का विकास बाधित हुआ है और ये बात यहां की जनता समझ चुकी है। मेरा दावा है कि इस उपचुनाव में जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर बीएपी ओर कांग्रेस को आईना दिखाएगी।