सीएम योगी आज विधानसभा उपचुनाव की तीन बड़ी सीटों पर प्रचार कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने अलीगढ़ के खैर में चुनावी रैली की। इसके बाद कानपुर के सीसामऊ पहुंच रहे हैं। यहां से वह करहल जाएंगे।सीसामऊ में सीएम योगी के पहुंचने से पहले भाजपा समर्थक बंटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर लेकर पहुंच गए। वहीं, काली साड़ी पहनकर आई एक महिला कार्यकर्ता को जनसभा के बाहर रोक दिया गया। जनसभा में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा- अब आतंकवाद का दूसरा नाम मुस्लिम है।अलीगढ़ में योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में मुस्लिमों को 50% आरक्षण मिलता है। ये व्यवस्था वे लोग खुद करते हैं। ये कैसे हो सकता है। इसमें भारत का भी पैसा लगा है। इसलिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। यही नहीं, वहां के नौकरियों भी आरक्षण मिलना चाहिए।लेकिन ये सुविधा क्यों बंद की गई? क्योंकि सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। वोट बैंक को बचाने के लिए ये लोग आपकी भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए आंख पर पट्‌टी बांधकर मत बैठिए। अगर हम जाति और स्वार्थों में बंटे तो कटने के सिवाय कुछ नहीं बचा है।