आख़िर कार डॉ साहब ने अपने वचन को पूरा किया -लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक ज़िम्मेदारी ली - राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भजनलाल शर्मा की सरकार में उनके पास कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। दरअसल लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही उनके इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी। किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को राजस्थान में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रघुकुल रीत सदा चल आई! प्राण जाए पर वचन ना जाए! राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा; निभाया कौन सा वचन?
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_0fb66fd8a583815e6acf063b1b23861f.jpg)