प्रदेश की सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में दौसा हॉट सीट बनी हुई है। यहां भाजपा से कृषि मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा और कांग्रेस से सांसद मुरारीलाल मीणा के करीबी दीनदयाल बैरवा चुनावी मैदान में हैं।पहली बार है कि एसटी और एससी के प्रत्याशी आमने-सामने होने से सामान्य व ओबीसी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियों का प्रचार कैंपेन भले ही तेजी से चल रहा हो, लेकिन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सांसद मुरारीलाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होने की चर्चाएं चहुंओर बनी हुई हैं। इसी बीच सियासी समीकरण साधने के लिए प्रचार अभियान में एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एंट्री होगी।जानकारी के अनुसार रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो दौसा शहर के लालसोट रोड स्थित बरकत स्टैच्यू से रवाना होकर सब्जी मंडी के सामने से नया कटला होते हुए रेलवे स्टेशन से गांधी तिराहा पहुंचकर सम्बोधित करेंगे।माना जा रहा है कि क्षेत्र के सामान्य मतदाताओं को साधने में सीएम का दौरा अहम साबित हो सकता है। इससे पहले भी सीएम ने नामांकन सभा को संबोधित किया था।