अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की। न्यूज एजेंसी AFP ने शुक्रवार को एक यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि उस बातचीत में बिजनेसमैन इलॉन मस्क भी शामिल हुए थे।सबसे पहले अमेरिकी वेबसाइट एक्सियोस ने दावा किया था कि ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बातचीत के दौरान मस्क भी शामिल थे। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के एक बड़े अधिकारी ने AFP से बातचीत करते हुए इस दावे को सही ठहराया। रिपोर्ट में मीटिंग की जानकारी रखने वाले 3 सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच बातचीत 25 मिनट तक चली थी। इस दौरान ट्रम्प ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि वे रूस के खिलाफ चल रही जंग में उनकी मदद करेंगे।इससे पहले ट्रम्प ने दावा किया था कि वे राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद इस जंग को रोक देंगे। उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं। ट्रम्प ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा कि वे डिप्लोमेसी को एक और मौका देना चाहते हैं। उन्होंने जेलेंस्की से ये भी कहा कि मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे।इसके बाद ट्रम्प ने मस्क को फोन थमा दिया जिसके बाद जेलेंस्की के साथ उनकी बातचीत हुई। जेलेंस्की ने यूक्रेन को इंटरनेट मुहैया कराने के लिए मस्क का धन्यवाद दिया। इस दौरान मस्क ने जेलेंस्की से कहा कि वह अपने स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए यूक्रेन की मदद करते रहेंगे।2022 में जंग शुरू होने के बाद रूस ने यूक्रेन में कम्युनिकेशन नेटवर्क को बर्बाद कर दिया था। इसके बाद से मस्क का स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेन में इंटरनेट मुहैया करा रहा है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं