राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है. भाजपा-कांग्रेस के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर तीखा हमला बोला. शुक्रवार को दौसा पहुंचे डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि भिक्षाम देहि की जगह अब दौसा की जनता आराम देगी. दरअसल प्रदेश की जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें एक दौसा भी है. दौसा से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भाजपा से ताल ठोंक रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस से पायलट के करीबी डीसी बैरवा मैदान में हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को गोविंद सिंह डोटासरा अलवर जाते समय दौसा प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा के कार्यालय पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ता की एक बैठक ली. जहां गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार में किरोड़ी लाल मीणा पर "वोट भिक्षाम देहि" के  तख्ती पर कहा, "दौसा वालों को सैल्यूट है. इस हालत में ला दिया है कि अब आराम देहि करो". भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कर रहे वोट भिक्षाम देहि असल में अब गच्छा डांस और लोकगीतों पर डांस करने वाले नेता एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे. पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से रूबरू हुए बोलते कि भाजपा से कोई वर्ग खुश हैं. बिजली,पानी, शिक्षा चिकित्सा सड़कें ठीक है. महंगाई कम हुई है. पेट्रोल का भाव कम हुआ है. किसी को पता नहीं कि सरकार में किसकी चल रही है. ब्यूरोक्रेसी हावी है. जनप्रतिनिधि की सरकार सुनी नहीं जा रही है.पोपाबाई का राज है कि किरोड़ीलाल मीणा पर तंज करते हुए डोटासरा बोले कि दौसा की जनता को सैल्यूट है. भिक्षाम देहि की जगह अब आराम देहि की जगह दौसा कि जनता अब आराम देहि देगी सारी सीट. कांग्रेस जीत रही भाजपा शून्य पर आ रही है.