कावासाकी ने इटली के मिलान में EICMA 2024 ट्रेड शो में अपनी नई बाइक को पेश किया है। इसे कंपनी ने एक बॉक्स के अंदर रखा है और सिर्फ आगे के हिस्से को दिखाया है। वहीं बॉक्स पर लिखा हुआ है ‘लाइफ इज ए रैली। राइड इट’ और ‘KLE’। KLE नाम से कंपनी 1991 से 2007 तक एक बाइक को ला चुकी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

इस समया इटली के मिलान में EICMA 2024 चल रहा है। इस ट्रेड शो में तकबरीन सभी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने अपनी अपकमिंग बाइक को पेश किया है। यहां पर कावासाकी ने अपनी एडवेंचर बाइक लाइनअप में एक नई मोटरसाकिल जोड़ने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस बाइक की एक झलक भर दिखाई है। इसे एक बॉक्स के अंदर आंशिक रूप में रखा गया, जिस पर लिखा था ‘लाइफ इज ए रैली। राइड इट’ और ‘KLE’। आइए जानते हैं कि यह बाइक कैसी होगी।

कैसी है नई बाइक का लुक

  • कावासाकी KLE नाम से 1991 से 2007 तक एक बाइक की बिक्री करती थी। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी KLE ब्रांड को फिर से पेश करने की योजना बना रही है। इस बाइक में 500cc पैरेलल-ट्विन टूरिंग इंजन देखने के लिए मिल सकता है। EICMA 2024 में इसे जिस बॉक्स में रखा गया उसमें केवर इसके आगे के हिस्सो को दिखाया गया है। जिसमें इसके सामने की तरफ 21-इंच स्पोक व्हील देखने के लिए मिले हैं।
  • वहीं, इसका नाम KLE500 हो सकता है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा एडवेंचर बाइक हो सकती है। इस बाइक को इस तरह से बनाया जा सकता है, जो ऑन-रोड और लाइट ऑफ-रोड दोनों स्थितियों को आसानी से संभाल सकें। KLE एडवेंचर बाइक को ज्यादा ऑफ-रोड पर केंद्रित रखा जा सकता है।
  • अभी फिलहाल कावासाकी के लाअनअप में दो पैरलल पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली बाइक है, जो 650 और 500। नई KLE में निंजा 500 जैसा ही 451cc पैरेलल ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल सकता है। कावासाकी निंजा में लगा इंजन 45bhp और 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • EICMA 2024 में इस बाइक की झलक दिखने के बाद उम्मीद की जा रही है इसे साल 2025 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है।