अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो की हार की भविष्यवाणी की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जर्मनी में सरकार के गिरने के बाद एक यूजर ने पोस्ट किया था कि कनाडा को ट्रूडो से छुटकारा दिलाने के लिए मस्क की मदद चाहिए। इस पर मस्क ने कहा कि कनाडा में ट्रूडो अगले चुनाव में खुद ही हार जाएंगे।जर्मनी में सरकार गिरने को लेकर मस्क ने चांसलर शॉल्ज का मजाक उड़ाया और उन्हें मूर्खकहा। दरअसल, जर्मनी में चांसलर ने अपने वित्त मंत्री क्रिस्टियान लिंडनर को निकाल दिया है। लिंडनर फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (FDP) के नेता हैं जो शॉल्ज सरकार का समर्थन कर रही थी। FDP के गठबंधन छोड़ने से शॉल्ज की सरकार अल्पमत में आ गई है। गठबंधन के टूटने को लेकर चांसलर शॉल्ज ने कहा कि देश की इकोनॉमी को ठीक करने के लिए वित्त मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी था। दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर जर्मनी की इकोनॉमी गड़बड़ा गई है। जर्मनी, अमेरिका के बाद यूक्रेन की सबसे ज्यादा आर्थिक मदद कर रहा है।

जर्मन इकोनॉमी को ठीक करने के लिए चांसलर वित्तीय संस्थाओं से ज्यादा कर्ज लेना चाहते थे, लेकिन वित्त मंत्री इसका विरोध कर रहे थे। वे खर्च में कटौती पर जोर दे रहे थे। जब वित्त मंत्री ने कर्ज लेने की अनुमति नहीं दी तो चांसलर शॉल्ज ने उन्हें बाहर निकाल दिया।शॉल्ज ने कहा कि लिंडनर को दुनिया की फिक्र नहीं है। वह छोटे मकसद पर ध्यान लगाए बैठे हैं। इसके जवाब में लिंडनर ने कहा कि वे देश की जनता पर और टैक्स लादना नहीं चाहते थे।शॉल्ज ने कहा कि वे 15 जनवरी 2025 को विश्वास मत हासिल करने की कोशिश करेंगे। अगर सरकार को बहुमत नहीं मिला तो मार्च के अंत तक देश में चुनाव हो सकते हैं। जर्मनी में अगला चुनाव सितंबर 2025 में होना था। वहां हर 4 साल पर चुनाव होते हैं।जर्मनी में समय से पहले चुनाव कराने का अधिकार निचले सदन या फिर चांसलर के पास नहीं होता है। इसके लिए राष्ट्रपति और कई संवैधानिक संस्थाओं की मंजूरी लेनी होती है। जर्मनी के निचले सदन में 733 सीटें हैं। बहुमत साबित करने के लिए 367 सीटें चाहिए।