अगर आप 10 हजार रुपये से कम में नया एयर प्यूरीफायर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां अच्छे ऑप्शन की लिस्ट बताने जा रहे हैं। यहां आपको लिस्ट में कई बेहतरीन ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे। यहां हमने Eureka Forbes और Kent जैसे पॉपुलर ब्रांड्स को रखा है। इनकी शुरुआती कीमत भी 4199 रुपये से है।

दिवाली के बाद वायु प्रदूषण की समस्या खासतौर पर काफी बढ़ जाती है. ये समस्या खासतौर पर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ज्यादातर देखने को मिलती है। ऐसे में साफ हवा में सांस लेने के लिए एयर प्यूरीफायर की मदद ली जा सकती है। अच्छी बात ये है कि आजकल एयर प्यूरीफायर ऑनलाइन साइट्स पर कम कीमतों में ही मिल जाते हैं। अगर आप भी एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां कम दाम वाले 5 एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।

KENT Aura Portable Room Air Purifier

Kent के इस एयर प्यूरीफायर को फ्लिपकार्ट से 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये एयर प्यूरीफायर 270 sq ft के कमरे के लिए सूटेबल है। ये हेपा फिल्टर के साथ आता है। साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Eureka Forbes Air Purifier 150

अमेजन से इस एयर प्यूरीफायर को अभी 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये प्यूरीफायर 99.97 प्रतिशत डस्ट और पार्टिकुलेट मैटर रिमूव करने का दावा करता है। ये 200 Sq. Ft तक साइज वाले कमरे के लिए पर्याप्त है।