लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को केशवराय पाटन पंचायत समिति क्षेत्र में करीबन 14 करोड़ से के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सड़कें, सामुदायिक भवन, विद्यालय में कक्षा-कक्ष, खेल मैदान, मुक्तिधाम, पेयजल से जुड़े करीबन 80 कार्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ जन-जीवन को बेहतर बनाएंगे। पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि केशवरायपाटन की यह धरती हमारे अन्नदाता किसानों की समृद्धि के नए द्वार खोलेगी। आने वाले समय में जब यहां से गुजर रहा कोटा-बून्दी एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूर्ण होगा, तो यहां एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज की संभावनाएं अधिक बढ़ेगी। केशवराय पाटन को विकास के मापदण्ड में अग्रणी बनाएंगे। क्षेत्र के समुचित विकास के साथ अन्नदाता किसान और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक बदलाव हमारा ध्येय है। उन्होंने कहा कि हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान भी होगा और विकास के जो हमारे सपने हैं, उन्हें भी हकीकत में बदलने के लिए समर्पित होकर काम करेंगे।
विकास का रोड मैप बताया
बिरला ने कार्यक्रम में केशवराय पाटन क्षेत्र में विकास का रोड मैप बताया। उन्होंने कहा कि हर गांव-ढाणी तक रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाएंगे ताकि हमारे किसान औऱ ग्रामीणों को इसका फायदा मिले। हमारे यहां पर्याप्त पानी है, दिल्ली-मुम्बई इकॉनोमी कॉरिडोर बनने के बाद हमारी भौगोलिक स्थिति डेयरी, एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, एथोनॉल उद्योग के लिए यहां सबसे उपयुक्त है। किसानों की उपज के बड़ी मंडियों तक पहुंचने का मार्ग प्रसस्त होगा। क्षेत्र के सभी बड़े सेंटर केशवराय पाटन, कापरेन, लाखेरी, इन्द्रगढ़ और करवर में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार करेंगे।
बिरला का जताया आभार
विकास कार्यों की सौगात के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्पीकर बिरला का आभार जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि इन पांच वर्षो में केशवराय पाटन में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, यह विकास इसकी बानगी मात्र है। पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने कहा कि बीते 5 वर्षों में स्पीकर ओम बिरला ने केशवराय पाटन के हर गांव-ढाणी तक की समस्याओं को दूर करने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
इन विकास कार्यों की मिली सौगात
इसरदा से चेतरा तक 2.40 करोड़, पादड़ा से चड़ी तक 1.50 करोड़, कमलेश्वर रोड़ से कीरों की ढाणी तक 50 लाख, रघुनाथपुरा से मलिकपुरा तक 60 लाख की लागत से सड़क निर्माण के अतिरिक्त सांसद निधि, समग्र शिक्षा अभियान, माण्डा योजना व पंचायत समिति मद के अन्तर्गत कक्षा-कक्षों, चार-दीवारी, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम व पेयजल से जुड़ कामों का शिलान्यास हुआ।
आमजन ने जताई खुशी
स्पीकर बिरला द्वारा कई प्रमुख सड़कों व अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई। लोगों ने स्पीकर बिरला के केशवराय पाटन पहुंचने पर उनका भव्य अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति की नई संभावनाओं को बल मिलेगा। बिरला ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, पूर्व विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, के.पाटन पंचायत समिति के प्रधान वीरेंद्र हाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, उप प्रधान बद्रीलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।