बाड़मेर, 07 नवंबर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से संचालित जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता के तहत वर्ष 2024- 25 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। विजेताआंे को जिला कलक्टर ने बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लुप्त होती हुई हस्तकला को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही बुनकरों को आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होता है। उन्होंने सभी पुरस्कृत बुनकरों को बधाई देते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक को बुनकरों के आर्थिक विकास के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि बाड़मेर जिले में जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए 14 बुनकरों ने आवेदन प्रस्तुत किए थे। उन्हांेने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में चयन समिति ने बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन कर विजेता बुनकरों की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में ओमती देवी पत्नी अनाराम प्रथम , खेताराम पुत्र टीकमाराम निवासी धनाऊ द्वितीय और प्रभु राम पुत्र रुपाराम का तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इसके अलावा राधा देवी परसाराम और गोपाराम भूराराम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई। महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले बुनकर को राज्य सरकार की ओर से 5100 द्वितीय को 3100, तृतीय को 2100 एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए 1100 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम दो पुरस्कृत बुनकरों के उत्पादों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जयपुर भिजवाया जाएगा।