बाड़मेर,07 नवंबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होेंने विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह प्रयास करें कि अधिकतर समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान हो जाए। ताकि आमजन को अपनी परिवेदना लेकर उपखंड एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई में नहीं आना पड़े। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को विस्तार से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथाशीध्र निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की ओर से पानी,बिजली,सड़कों की मरम्मत करवाने, शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी समस्याएं प्रस्तुत की गई। जन सुनवाई में संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम,तहसीलदार हुकमीचंद,विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया,अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक गोयल,ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल सोनी समेत जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।