जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना देईखेड़ा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस के प्रकरण में 09 माह से फरार गांजा सप्लायर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः थाना इन्द्रगढ पर दर्ज प्रकरण संख्या 17/2024 धारा 8/20] 8/29 NDPS Act का अनुसंधान थानाधिकारी थाना देईखेडा के जिम्मे किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व में 4 आरोपीगण से अनुसंधान किया जाकर न्यायिक हिरासत में मिजवाया गया। प्रकरण हाजा में वांछित अवैध गांजा सप्लायर को मादक फर्दात जप्ती का पता चलते ही सकुनत से फरार हो गया। जिसकी लगातार तलाश जारी रखी गयी। आरोपी का रायपुर, छत्तीसगढ, जयपुर व कोटा में फरारी काटते हुए को अपनी छोटी बहिन की शादी में शरीक होने के लिये ग्राम अणगौरा आये हुए को तलाश कर गिरफ्तार किया गया