डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर
बूंदी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की ओर से संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आवेदन आमंत्रित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का संचालन 30 अक्टूबर से शुरू की गई थी। इस योजना में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजनान्तर्गत पात्र छात्रों द्वारा ई-मित्र/एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in एवं http://SJMS.rajasthan.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की पात्रता/शर्ते सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बूंदी में सम्पर्क किया जा सकता है।