Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.2 का पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही एआई फीचर्स Apple Intelligence के पहले सेट से लैस iOS 18.1 अपडेट को रिलीज किया था। अब कंपनी दूसरे सेट के साथ इस अपडेट को रिलीज करेगी। iOS 18.2 के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज यूजर्स को एआई फीचर्स मिलेंगे
Apple ने आईफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.2 का पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही iOS 18.1 को कुछ दिनों पहले ही रोल आउट किया है। ये अपडेट आईफोन के लिए एआई आधारित एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ रिलीज किए जा रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 16 को एपल के एआई फीचर्स का पहला सेट मिल चुका है। अब एआई फीचर का दूसरा सेट अपकमिंग iOS 18.2 के साथ मिलेगा।
iOS 18.2 के स्टेबल अपडेट से पहले कंपनी ने पब्लिक बीटा रिलीज किया है। Apple Intelligence फीचर्स फिलहाल यूएस इंग्लिश यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि iOS 18.2 के साथ Apple Intelligence के फीचर यूके, आयरलेंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में रिलीज किए जा सकते हैं।