निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
निंबाहेड़ा किराना एवम खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने आगामी 2 वर्ष के लिए की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
उत्कृष्ट कार्यों के लिए एएसआई सूरज कुमार को किया सम्मानित
निंबाहेड़ा स्तिथ कॉलेज रोड पर स्थित विवेक सांड समता भवन पर 22 अगस्त गुरुवार को निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ की एक अहम बैठक संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल द्वारा आगामी 2 वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिए गए पदों की विस्तार से जानकारी देते हुए किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के महामंत्री देवेंद्र सालेचा ने बताया की निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के संरक्षक पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए कुशाल बोड़ाना,सुरेंद्र मारू,पारस सांड,सुरेश सहलोत,राजू शारदा, पवन जैन,दिलीप केवलानी एवम् मनीष पीपाड़ा को कार्यकारिणी का संरक्षक बनाया गया है एवं उपाध्यक्ष पद का दायित्व करण छाजेड, राकेश चोरड़िया,मुरली गुरुनानी,प्रकाश चुगवानी,सतीश समदानी,राजेश मूंदड़ा,हेमंत गोयल,विष्णु तेली एवम् चंचल मंत्री को सौंपा गया है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष के पद का दायित्व प्रकाश कुमावत को सौंपा गया तथा सह मंत्री पद पर अनिल पगारिया,अवि जैन को एवं प्रचार प्रसार मंत्री उदयलाल अग्रवाल को बनाया गया है। बतौर कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में अशोक तेजीवत,नरेंद्र जैन,विमल जेतावत, नरेंद्र माली,अशोक पगारिया,राहुल जारोली,कालू कोठारी, राजमल चपलोत, महावीर सिंघवी, सिद्धार्थ बोड़ाना, राजेश गोयल,राजू अग्रवाल,संजय छाजेड,शिव बाथरा, गौरव मालू,अभिषेक सिंघवी,राज मुलानी, पुरन ओटवानी, हंसराज पुरुस्वानी, बाबू टांक,नरेंद्र मंत्री, कंवर लाल माली, हीरालाल कुमावत, प्रीतेश अग्रवाल,धीरज पलोड,महावीर सोनी, अर्पित सोमानी,प्रमोद शर्मा,विजय चिमनानी, दिनेश टांक,मोनू अग्रवाल,मनीष रांका, नितिन खटोड़,आसिफ छिपा,अरविंद जारोली, शैलेंद्र गांग, बाबूलाल टांक, राहुल धाकड़ एवम् हरीश चुगवानी को सदस्य बनाया गया।
निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ की कार्यकारिणी में नियुक्त सभी नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का उपस्थित समस्त व्यापारी गणों द्वारा ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया तथा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के संरक्षक पारस सांड ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सबको साथ लेकर चलते हुए संघ को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही यदि कोई व्यापारी भाई अगर साथ नही है तो उसे भी साथ लाने का प्रयास हमको करना चाहिए,वही संघ संरक्षक दिलीप केवलानी ने पधारे सभी व्यापारी भाईयो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी बन्धुओ ने माह के अंतिम रविवार अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने को लेकर अपनी सहमति देते हुवे,इसे आगे भी यथावत जारी रखने के लिए उपस्थित समस्त व्यापारी गणों ने अपनी सहमति जताई।
कार्यक्रम के दौरान यहां निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस कोतवाली में तैनात सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार को भी इनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिए उपर्णा ओढ़कर एवं स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निंबाहेड़ा किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ की कार्यकारिणी की घोषणा के कार्यक्रम पश्चात समस्त उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमावत द्वारा व्यक्त किया गया।