Fog Safety Tips ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही धुंध और कोहरा भी अब धीरे-धीरे अपने पैर पसारेंगे। इस दौरान लोगों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग हादसे के शिकार भी हो जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कोहरे में गाड़ी चलाने के कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं

उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। वहीं, जब ठंड आती है तो उसके साथ धुंध और कोहरा भी अपने पैर पसारना शुरू कर देता है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना सड़कों पर गाड़ी चलाते समय लोगों को करना पड़ता है। वहीं, कई बार तो लोग धुंध और कोहरे की वजह से हादसे के शिकार भी हो जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कोहरे में भी आसानी से गाड़ी चला सकते हैं।

1. अपने लेन में चलें

विजिबिलिटी चाहे कैसी भी हो, लेकिन आपको अपने ही लेन में चलना चाहिए। कोहरे की परिस्थितियों में इस नियम का पालन करना और भी जरूरी हो जाता है। जितना हो सके बीच वाली लेन में गाड़ी चलाने की कोशिश करें, जहां पर तीन लेन वाली सड़क हों। वहीं, जब आप दो लेन वाली सड़क पर चल रहे हों तो दाईं की तरफ रहने की कोशिश करें क्योंकि बाईं तरफ गाड़ियां खड़ी रह सकती हैं।

2. हैजार्ड लाइट ऑन रखें

जब सड़क पर विजिबिलिटी कम रहती है तो आपको हैजार्ड लाइट (खतरे की रोशनी) चालू कर देना चाहिए। इससे सड़क पर विजिबिलिटी अच्छी हो जाती है। वहीं, इसे हमेशा ऑन न रखें। दरअसल, खड़ी गाड़ियों पर हैजार्ड लाइट्स के चालू रहने से इनको चलती हुई समझा जा सकता है। इस दौरान आपको पार्किंग लाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।