SUV mileage tips अगर आप सोचते हैं कि SUVs सही माइलेज नहीं देती है तो ऐसा नहीं है। किसी भी व्हीकल का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर अच्छा माइलेज मिलता है चाहे वो SUV ही क्यों न हों। हम यहां पर आपको SUVs का माइलेज बढ़ाने ते टिप्स के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपनी SUV के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं।
भारत में एक समय था जब लोग सबसे ज्यादा हैचबैक और सेडान गाड़ियों के दिवाने थे। अब लोगों की यह दीवानगी SUV के लिए देखने के लिए मिल रही है। जिसे देखते हुए बहुत सी कंपनियां कम कीमत में SUV ला चुकी है। वहीं, SUV को लेकर लोगों का मानना होता है कि वह माइलेज कम देती है। जिसकी वजह से लोग कई लोग इसे खरीदने से बचते हैं, लेकिन हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप SUV के माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
सही गियर में करें ड्राइविंग
अगर आप सही गियर में ड्राइविंग नहीं करते हैं तो फिर आप कोई भी सेगमेंट वाली गाड़ी चला रहे हों आपको माइलेज की समस्या का सामना तो करना ही पड़ेगा। कोशिश करें कि सही गियर में ही कार ड्राइव करें। ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने से बचें और समय पर गियर बदलें।