हिण्डौली, पगारां में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वंदनीय माताजी के जन्म शताब्दी अवसर के अवसर पर अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने एवं परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में निकलने वालीअखण्ड ज्योति कलश यात्रा आगमन हुआ।इस अवसर पर गायत्री परिवार व सूर्य मंदिर विकास समिति,पगारां के तत्वावधान में सूर्य षष्ठी के पर्व पर डूंगरी के बालाजी मन्दिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा में कलश सिर पर धारण करे हुए महिला -पुरुष युवा काफी संख्या में पगारां में मुख्य मार्ग व शेषशायी मंदिर गढ़ के सामने से गुजरती‌हुई सूर्य देव मंदिर के प्रांगण में पहुंची। गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा का सन्देश हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा का सन्देश जन-जन तक पहुंचाकर युग निर्माण योजना को सफल सफल बनाने का आह्वान करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि गौरीशंकर जी सैनी ने सबको संबोधित किया एवं गायत्री मंत्र का महत्व बताया। ज्योति कलश यात्रा के जिला समन्वयक चंद्र मोहन सिंह गौड ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सूर्य षष्ठी की पूर्व संध्या पर सूर्य भगवान मन्दिर परिसर श्याम सागर की पाल पर विशाल व भव्य गायत्री दीप -यज्ञ का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस सूर्य षष्ठी के पावन पर्व पर प्रातः काल उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया।कलश यात्रा के बाद नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 42व्यक्तियों ने गायत्री मंत्र की दीक्षा लेकर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को अपना गुरु बनाया।संभागीय समन्वयक रामरतन नरवर, बूंदी जिला सहायक प्रभारी पवन अग्रवाल , महिला मण्डल गायत्री संयोजक ऊषा शर्मा, तहसील प्रभारी मदन लाल वर्मा, रेखा मीणा ,मनमोहन अजमेरा, सूर्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष शिवजी राम मीणा उपाध्यक्ष गोपाल मीणा,भंवर लाल मीणा, मूर्ति कार मूलचंद वर्मा, मेम्बर भूरी बाई, जगदीश सेन, गौरधन सिंह सोलंकी, हरिसिंह सोलंकी,पिंकू पाराशर,श्याम पाराशर, गिरिराज सैनी,टीकम सैनी, जोधराज वर्मा, रामगोपाल मीणा, रामकिशन गौड़,प्रभात मीणा,लादू लाल मीणा तथा जहाजपुर गायत्री शक्तिपीठ से वरिष्ठ परिजन दिनेश उपाध्याय के साथ कई गायत्री परिजन शामिल हुए। विजयगढ़ के पूर्व सरपंच कमलेश मीणा,रमेश मीणा,बाबू लाल देरान, राधेश्याम जोगी,कजोड़ तंवर,भील समाज जिला अध्यक्ष सरपंच मांगीलाल भील,बृजसुन्दर शर्मा, रामपाल टेलर आदि व आस -पास के गांवों के ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।

     कलश यात्रा में दुर्व्यसन मुक्ति मंच संयोजक किशन लाल कहार व नशा मुक्ति प्रेरक राजेन्द्र सिंह भाटी की टीम ने नशा मुक्ति की झांकी के साथ 'खुद को होश में लाओ ;नशे को कभी हाथ न लगाओ ,'घर परिवार बचाना है ;नशा मुक्ति अपनाना है'जैसे स्लोगनों व तख्तियों से नशा मुक्ति का संदेश दिया।

  वरिष्ठ परिजन लोकेशनारायण शर्मा ने गुरुमहिमा पर संगीत के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गुरु-दिक्षा कार्यक्रम, पुंसवन संस्कार के साथ ही साधना उपासना का महत्व समझाते हुए सात्विक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। दक्षिणा के रूप में एक बुराई को छोड़ कर एक अच्छाईयों को ग्रहण करने का संकल्प दिलाया ।अंत में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन रोडू लाल वर्मा ने सबको धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।