कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में कहा- यह (दौसा विधानसभा सीट) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। यहां गड़बड़ हुई तो मेरी छवि पर तो सवालिया निशान लगेगा ही, सीएम की छवि पर भी फर्क पड़ेगा। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि दौसा से कर्मचारी नहीं हटाए जाएंगे।किरोड़ी लाल मीणा बुधवार रात भाजपा प्रत्याशी और छोटे भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में प्रचार करने दौसा के भंडाना गांव पहुंचे थे। इस दौरान मंच से लोगों से संबोधित करते हुए उन्होंने दौसा की सीट को सीएम की प्रतिष्ठा का सवाल बताया। उन्होंने कहा- चुनाव प्रचार के दौरान आपको बहकाने वाले आएंगे। अफवाह फैलाने वाले आएंगे। जैसे लोकसभा चुनाव में अफवाह फैलाई थी कि मोदी पीएम बने तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, संविधान खतरे में आ जाएगा। इसी कारण हम (भाजपा) राजस्थान में 11 सीटें खो बैठी।मेरा यही कहना है कि किसी अफवाह या बहकावे में न आएं। ये (दौसा विधानसभा सीट) मेरी प्रतिष्ठा के बजाय सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। कोई गड़बड़ हुई तो मेरी छवि पर तो सवालिया निशान लगेगा ही, सीएम की छवि पर भी फर्क पड़ेगा।