उप चुनाव को लेकर सलूंबर में जमीनी हकीकत जानने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों से लेकर सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख लोगों के बीच बैठक की। सीएम ने जमीनी स्तर पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष की स्थिति जानी और वोटों की गणित पर भी गुणा-भाग किया।डबोक स्थित एक रिसोर्ट में देर शाम शुरू हुई बैठक में सीएम ने कहा- दक्षिणी राजस्थान के जनजाति इलाके में जिस भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नाम का हल्ला मचाया जा रहा है। वह धरातल पर कहीं नहीं दिख रहा है। सीएम ने कहा- उनके करीब दस महीने के कार्यकाल में आज तक BAP पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र और जनजाति समाज के विकास या समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन तो दूर कोई कागज तक नहीं दिया।रात करीब 9 बजे तक चली बैठक में सीएम ने सलूंबर विधानसभा और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा में उप चुनाव को लेकर अलग-अलग समूह में मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया। जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति और वोटों की गणित को लेकर जानकारी ली।