प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मैं दिलावर के मुंह नहीं लगना चाहता। वो कुछ भी बोले, उसका क्या करें बताओ। दिलावर को शिक्षा और पंचायती राज पर काम तो करना नहीं है। उसका एकमात्र एजेंडा गोविंद डोटासरा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करना है।डोटासरा ने कहा- वो अपने शिक्षा और पंचायती राज विभाग में काम करें। अच्छा काम करेंगे तो हम धन्यवाद देंगे। कमियां छोड़ेंगे तो हम उन कमियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 5 नवंबर (मंगलवार) को दौसा में कहा था कि राजस्थान के विद्यार्थियों का सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह गोविंद सिंह डोटासरा है। उन्होंने बिना भवन और शिक्षकों के स्कूल खोल दिए। डोटासरा जी आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। डोटासरा ने बुधवार को अपने सीकर स्थित निवास पर मीडिया से बात करते हुए दिलावर पर पलटवार किया। जल जीवन मिशन में हुए 900 करोड़ रुपए के घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी पर दर्ज एफआईआर पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- मुकदमे होते रहते हैं, क्या दिक्कत आ गई। जिसके खिलाफ कोई चीज होगी तो जांच हो जाएगी। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जो दोषी हैं, वो सलाखों के पीछे चले जाएंगे और जो निर्दोष हैं वह उस पाप से बरी हो जाएंगे। जो पाप भारतीय जनता पार्टी अनर्गल बयानबाजी करके चढ़ाना चाहती है।