जोधपुर में ब्यूटीशियन के मर्डर के 8 दिन बाद भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। परिवार एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। वहीं, हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।इस बीच पुलिस ने केस से जुड़े 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के बंगले पर भी पुलिस की टीम ने दो दिन पहले छापेमारी की थी, लेकिन अब केस की गुत्थी अनसुलझी है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पुलिस ने 2 दिन पहले परिवार को नोटिस भी दिया था।बुधवार को भी प्रशासन व अनीता के परिजनों के बीच शव के पोस्टमार्टम और मांगों को लेकर बुधवार को भी बातचीत हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी। इसलिए अब प्रशासन 'राजस्थान मृतक शरीर के सम्मान विधेयक-2023' के तहत कार्रवाई कर सकता है।