बालोतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

 अंग्रेजी शराब के 51 कार्टून सहित प्रयुक्त वाहन कीमतन 25 लाख रूपए बरामद।

 प्रकरण दर्ज, मुलजिम विकाश व बिटू गिरफ्तार।

श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री गोपाल सिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में श्री ईमरान खान उनि. थानाप्रभारी सिवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी कर एक क्रेटा वाहन से मुलजिम विकाश व बिटू के कब्जा से पंजाब निर्मित कुल 51 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व प्रयुक्त वाहन क्रेटा जिसकी कुल कीमत करीबन 25 लाख रूपए आंकी गई है. को बरामद कर मुलजिम विकाश व बिटू को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 05.11.2024 को थानाप्रभारी ईमरान खान उनि. मय जाब्ता द्वारा सरहद

मुठली में भारतमाला रोड़ पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी के भारतमाला रोड़ पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों को चैक किया जा रहा था इसी दौरान एक क्रेटा कार तेज गति से आते दिखाई दी जो बावर्दी पुलिस जाब्ता को देखकर क्रेटा चालक कार को वापस घुमाकर भागने लगा। जिसका पीछा किया जाकर दस्तयाब किया गया। नियमानुसार तलाशी ली गई तो क्रेटा कार में पीछे की सीटों को खोलकर वाहन में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए पाये गये। जिस पर क्रेटा कार में भरे पंजाब निर्मित कुल 51 कार्टून अंग्रेजी शराब को नियमानुसार बरामद किया जाकर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रेटा कार को जब्त किया गया तथा आरोपी विकास व बिटू को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब खरीद फरोख्त के संम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारसुदा मुलजिमः-

01. विकास पुत्र किताबसिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी हाउस नम्बर 21डी, पुलिस लाईन, जींद

हाल कोतकला पुलिस थाना नारनोद, हरियाणा,

02. बिटु पुत्र प्रकाशसिंह जाति जाट (चहल) उम्र 22 साल निवासी मदन हेडी पुलिस थाना बास जिला हिसार हरियाणा।

पुलिस टीमः-

01. श्री ईमरान खान उनि. थानाप्रभारी. पुलिस थाना सिवाना,

02. श्री अशोक कुमार कानि. 1480 पुलिस थाना सिवाना,

03. श्री किशोर कुमार कानि. 1223 पुलिस थाना सिवाना।