बाड़मेर। स्थानीय गोलेच्छा डूंगरवाल ग्राउण्ड में मालू परिवार द्वारा चल रहे त्रिदिवसीय संयम अनुमोदना कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को रात्रि में मालू परिवार के कुलदीपक बाड़मेर के लाल दीक्षार्थी निलेश मेहता सुपुत्र उषादेवी गौतमचन्द मालू मेहता का मालू जैन भाईपा समाज संस्थान द्वारा अभिनन्दन किया गया। मालू (जैन) भाईपा समाज संस्थान के महामंत्री इजि. दिलीप जैन व कोषाध्यक्ष पारसमल मालू कवास ने बताया कि मालू परिवार के कुलदीपक दीक्षार्थी निलेश मेहता छत्तीसगढ राज्य के रायपुर महानगर में 23 नवम्बर 2024 को परम पूज्य गणाधिश पन्याश प्रवर श्री विनयकुशल मुनि श्री म.सा. के द्वारा रजोहरण प्राप्त कर उनके चरणों में अपना जीवन समर्पित करने जा रहे है, जिनकी दीक्षा के मुहुर्त की घोषणा के बाद बाड़मेर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कवास ने बताया कि दीक्षा मुहुर्त प्रदान करने के बाद बाड़मेर नगर आगमन पर गोलेच्छा डूंगरवाल ग्राउण्ड में मालू परिवार द्वारा चल रहे त्रिदिवसीय संयम अनुमोदना कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मालू जैन भाईपा समाज संस्थान द्वारा मुमुक्षु निलेश मेहता का तिलक, माला, साफा व अभिनन्दन पत्र देकर बहुमान किया गया। इसके साथ ही मंच पर आसीन दीक्षा ग्रहण दीक्षार्थी भाई मुमुक्षु अरिहंत बुरड़ व बहिन मुमुक्षु निकिता कटारिया का मालू भाईपा समाज द्वारा बहुमान किया गया। दीक्षार्थी निलेश मेहता ने कहा कि संसार नश्वर है आत्मिक सुख संयम जीवन से ही मिलता है और जीवन में संयम से बढ़कर कुछ नही है। विरति धर्म की सब जगह जय-जयकार होती है। मेहता ने कहा कि में मेरी माता व परिवार का आभारी हूं कि जिन्होंने मुझे एकलौती संतान होते हुए भी दीक्षा अंगीकार करने की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मालू मालाणी, उपाध्यक्ष विजयप्रकाश मेहता अहमदाबाद, महामंत्री इंजि. दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष पारसमल मालू कवास, सहमंत्री रमेश मालू बाछड़ाऊ, मिडीया प्रभारी कपिल मालू, ट्रस्टी कैलाश मेहता मालेगांव, जसवंत मेहता, सुरेश मालू आरंग, नेमीचन्द मालू, मुकेश मालू जिजनीयाली, जितेन्द्र मेहता, अशोक मेहता, जगदीशचन्द मालू, लंकेश मालू रामसर सहित मालू भाईपा समाज के साथ सकल जैन संघ उपस्थित रहे।