वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। कुछ ऐसी गलतियां हैं जिनकी वजह से आपकी पर्सनल चैट लीक हो सकती हैं जो आपके लिए नुकसानदायक हैं। यहां कुछ ऐसी मिस्टेक बताने वाले हैं। जो सिक्योरिटी के लिहाज से भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। साथ ही कुछ ऐसी सेटिंग भी हैं जो हमेशा इनेबल करके रखनी चाहिए
वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। यहां वीडियो-फोटो भेजने के अलावा पर्सनल चैट भी होती हैं, जिनकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी बहुत मायने रखती है। वैसे तो वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का दावा करता है, लेकिन फिर भी हमें अपनी सिक्योरिटी को मजबूत रखने के लिए कई जरूरी चीजों का ध्यान रखना होता है।
अगर कोई आपका वॉट्सऐप अपने डिवाइस में लॉग इन कर ले तो आपकी सारी पर्सनल चैट लीक हो सकती हैं, कोई भी चैट पढ़ सकता है। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपका वॉट्सऐप किसी दूसरे के फोन में तो लॉगिन नहीं है, तो इसे चेक करने का हम यहां तरीका बताने वाले हैं।