बाड़मेर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बाड़मेर शहर में नवो बाड़मेर अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य और साफ-सफाई का निरीक्षण किया और खुद खड़े रहकर सफाई करवाई। इसके साथ चालान काटने वाली टीमों ने कचरा फैलाने वाले 18 लोगों के चालान काटे और उनसे 2200 रूपए वसूल किए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवो बाड़मेर के तहत बाड़मेर शहर में सफाई अभियान के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। नवो बाड़मेर अभियान की शुरूआत के बाद बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हुआ है। वहीं आमजन भी जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। उनकी बदौलत मौजूदा समय में बाड़मेर शहर के कई चौराहों एवं सड़क मार्गों की तस्वीर बदल गई है।
जिला कलक्टर खुद कर रही हैं सफाई कार्य की मॉनिटरिंग - नवो बाड़मेर के तहत चल रहे सफाई कार्य की सघन मॉनिटरिंग स्वयं जिला कलक्टर टीना डाबी कर रही हैं। इस सफाई कार्य के लिए बनाए गए ऑफिसर्स के ग्रुप पर वो खुद सुनिश्चित करती हैं, कि सफाई टीमें पहुंची हैं या नहीं। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उस ग्रुप पर सेल्फी अपलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है। जिला कलक्टर सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक हरेक फोटो का विश्लेषण करती हैं और उसके पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश देती हैं। जिला कलक्टर की सघन मॉनिटरिंग का ही परिणाम है कि बाड़मेर शहर साफ दिखने लगा है और सफाई को लेकर लोगों में भी जागरूकता आई है।
विभिन्न वार्डों में चला सफाई अभियान - नवो बाड़मेर के तहत बुधवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। नवो बाड़मेर अभियान के तहत बुधवार को नगर विकास न्यास के सचिव श्रवणसिंह राजावात ने वार्ड 53, 54 एवं 55 में, बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने वार्ड 3, 4 एवं 5 में, जिला कोषाधिकारी अधिकारी जसराज चौहान ने वार्ड 40 एवं 41 जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने प्रताप जी की प्रोल रोड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने वार्ड 35, रितेश रंजन ने वार्ड 15, 16 एवं 17, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने वार्ड 32, स्टेशन रोड़़, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, जिला आयोजना अधिकारी नखताराम ने वार्ड 45 एवं 47 आफिसर्स कॉलोनी, एसीपी कमलेश राठौड़ 37, 38, 39, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह ने वार्ड 10 एवं 11, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसंवत गौड़ ने वार्ड 18 एवं 19 में, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक प्रमोद वैष्णव समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित वार्डों में एकत्रित कचरे को हटवाया। इसके साथ ही डूर टू डोर कचरा संग्रहण का भी औचक निरीक्षण किया।
आमजन से समझाइश एवं सहयोग की अपील - विभिन्न वार्डों में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से समझाइश करते हुए नवो बाड़मेर के तहत चलाए जा रहे सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने घर का कचरा नगर परिषद की ओर से आने वाले वाहन में डाले। इसके अलावा निर्धारित कचरा संग्रहण स्थल पर लगे कचरा पात्र में ही डाले। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग का अनुरोध किया।
-0-
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
শিৱসাগৰত "ECHO OF MY INSIGHT" গ্ৰন্থ উন্মোচন
শিৱসাগৰঃ শিৱসাগৰ ছোৱালী মহাবিদ্যালয়ত অভিনেতা ৰুমীন বৰুৱাই আঁত ধৰা এখন গাম্ভিৰ্য্যপূৰ্ণ সভাত...
ऐसे होगी Youtube से तगड़ी कमाई! इतने सब्सक्राइबर होने पर शुरू हो जाएगी अर्निंग
Online Earning की बात आती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में यूट्यूब आता है। बहुत से ऐसे यूजर्स होते...
बिना टच सिर्फ इशारों से चलेगा Smartphone, Realme ला रही अनोखी टेक्नोलॉजी वाला सस्ता फोन; लॉन्च से पहले जानिए खूबियां
रियलमी के अपकमिंग फोन Realme Narzo 70 Pro 5G को लेकर यूजर्स में अभी से खासा क्रेज बना हुआ है।...