रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) जीतना लगभग तय माना जा रहा है. इस वक्त डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) उनसे काफी पीछे चल रही हैं. वहीं ट्रंप की पार्टी को सीनेट में बहुमत हासिल हो गया है. इसी के चलते दुनियाभर से उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहले ही 'अपने दोस्त' को बधाई दे चुके हैं. इसी क्रम में अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी समेत सचिन पायलट (Sachin Pilot) का बयान समाने आया है.सचिन पायलट ने कहा, 'भारत-अमेरिका संबंध किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं हैं, चाहे सरकार में कोई भी हो. लेकिन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है. दोनों देशों के बीच जो संबंध हैं, वह इस बात पर निर्भर नहीं करते कि कौन जीतता है. लेकिन मैं नए राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देता हूं और वह सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे. मेरा विश्वास है कि वह भारत और अमेरिका के बीच सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं