कचरा प्वाइंट से कचरा उठाने के लिए कॉम्पेक्टर मशीन के साथ उपस्थित रहेंगे आयुक्त

मंगलवार को कचरा फैलाने पर 19 लोगों के काटे चालान, वसूले 1900 रूपए

बाड़मेर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के माध्यम से बाड़मेर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने मंगलवार को अल सुबह ही सफाई कर्मियों के साथ अपने-अपने निर्धारित वार्डों में पहुंचकर सफाई करवाई। प्रशासनिक अधिकारी सफाई कार्य करवाने के साथ सेल्फी लेकर अपने-अपने गु्रप पर भेज रहे हैं, इससे अन्य कार्मिक भी सफाई कार्य के लिए मोटिवेट हो रहे हैं। इसके साथ ही दूसरी टीम ने कचरा फैलाने वाले 19 लोगों के खिलाफ चालान की कार्यवाही कर, उनसे 1900 रूपए वसूल किए। 

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दीपावली के बाद कचरा प्वाइंट पर कचरा इकट्ठा नहीं हो और शहर की सफाई व्यवस्था माकूल रहे। इसके लिए जिला कलक्टर की ओर से नवंबर माह में सफाई कार्य की मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण के लिए 66 अधिकारी नियोजित किए हैं। इसके साथ ही 15 अधिकारियों की टीम को बाड़मेर शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शहर के मुख्य बाजारों में चालान की कार्यवाही करने के लिए नियोजित किया गया है। इन दोनों टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित कचरे को जेसीबी, टै्रक्टर एवं सफाई कर्मचारियों की मदद से हटवाया। वहीं त्यौहार के अवकाश के दौरान कचरा संग्रहण स्थलों पर एकत्रित हुए कचरे को निस्तारित करवाया गया। इस दौरान विभिन्न सड़क मार्गों, गलियों की सफाई करवाने के साथ नालियों की सफाई करवाई गई। नवो बाड़मेर अभियान के तहत मंगलवार को नगर विकास न्यास के सचिव श्रवण सिंह राजावात ने वार्ड 53,54 एवं 55 में, बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने वार्ड 3,4 एवं 5 में, जिला कोषाधिकारी अधिकारी जसराज चौहान ने वार्ड 40, जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने प्रताप जी की प्रोल रोड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने वार्ड 35, रितेश रंजन ने वार्ड 15, 16 एवं 17, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विनयमोहन खत्री ने वार्ड 32, स्टेशन रोड़़, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, जिला आयोजना अधिकारी नखताराम ने वार्ड 45 एवं 47 आफिसर्स कॉलोनी, एसीपी कमलेश राठौड़ 37,38,39, बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक प्रमोद वैष्णव समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित वार्डों में एकत्रित कचरे को हटवाया।

चालान काटे, जुर्माना वसूला -

 नवो बाड़मेर अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह सब्जी मंडी, स्टेशन रोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर कचरा फैलाने एवं वाहनों को नो पार्किग एरिया में खड़े करने पर 19 चालान काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों से 1900 रूपए जुर्माना वसूला। आगामी दिनों में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

कॉम्पेक्टर मशीन के साथ खुद उपस्थित रहेंगे आयुक्त - 

जिला कलक्टर टीना डाबी ने शहर में कचरा प्वाइंट से कचरा उठाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कचरा उठाने के लिए निर्देश दिए हैं। दीपावली के बाद कुछ स्थानों पर कचरा प्वाइंट पर लगे कचरा पात्र से कचरा नहीं उठाया गया है, जिसका निस्तारण तत्काल होना आवश्यक है। इसके लिए नगरपरिषद् कॉम्पेक्टर मशीन के माध्यम से निर्धारित कचरा संग्रहण स्थानों से कचरा उठाकर कचरा निस्तारण स्थल पर ले जाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने आयुक्त श्रवण सिंह राजावत और नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता को कॉम्पेक्टर मशीन के साथ स्वयं रहने के लिए निर्देशित किया है।