बाड़मेर,,,,, बाड़मेर शहर के अधिकतर वार्डाे में कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद के वाहन पहुंचने लगे है। नगर परिषद के साथ भूमि फाउंडेशन की ओर से इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है।

 आयुक्त श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में नवो बाड़मेर के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर शहर में कचरा संग्रहण वाहनांे की तादाद में इजाफा किया गया है। इसके बाद से अधिकतर वार्डाे में कचरा संग्रहण वाहन पहुंच रहे है। इसकी नगर परिषद की ओर से प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ आमजन से फीडबैक भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में नवो बाड़मेर की शुरूआत के बाद आमजन में सफाई को लेकर जागरूकता आई है। अब आमजन की ओर से भी निर्धारित स्थानों एवं घर-घर कचरा संग्रहण के लिए पहुंचने वाले वाहनों में कचरा डाला जा रहा है। आयुक्त राजावत ने बताया कि दीपावली के उपरांत शहर में एकत्रित हुए कचरे को प्राथमिकता से हटवाया जा रहा है। आगामी दिनों में कचरा संग्रहण एवं निस्तारण की प्रक्रिया को ओर भी प्रभावी बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे है। 

स्टेशन रोड़ पर विशेष व्यवस्था

 बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्टेशन रोड़ स्थित बाजार में कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। यहां प्रतिदिन सुबह एवं शाम के समय कचरा एकत्रित किया जा रहा है। दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान के आगे कचरा पात्र रखने एवं कचरा इधर-उधर नहीं फैकने का अनुरोध किया जा रहा है। इस व्यवस्था में स्थानीय दुकानदारों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।

नवो बाड़मेर में सहयोग की अपीलः

 आयुक्त श्रवणसिंह राजावत ने आमजन से नवो बाड़मेर अभियान में सहयोग करने की अपील की हैै। उन्होेंने आमजन से सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं पार्किग एरिया मे वाहन खड़े नहीं करने का अनुरोध किया है।