बिरला ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

बून्दी। लोक सभा अध्यक्ष अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षक मनीष मीणा की मृत्यु पर दुख जताया है। बिरला ने मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक से वार्ता कर निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिरला ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है, सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है, परिवार को जल्द न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।