बालोतरा, 05 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रिसस्टेनेबिलीटी लिमिटेड, खेड-पचपदरा द्वारा चिकित्सालय में बनाये जा रहे वेटिंग हॉल की तरफ ज्यादा मरीज भार वाले वाले चिकित्सकों के कक्ष को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था हो सके। 

इस दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिकाओं एवं बायोमेटिक मशीनों से उपस्थिति का अवलोकन किया। उन्होने पीडब्लूडी के माध्यम से किए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं एक अतिरिक्त डीडीसी बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अशोक विश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात साथ रहे।