शराब की प्रिन्ट रेट से अधिक कीमत वसूलने के विवाद को लेकर बात लाठियों से मारपीट तक पहुंच गई
- गुजरात में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक गुजराती सैलानियों से वसूली गई अधिक कीमत
- शराब की दुकान पर रेट-लिस्ट नहीं लगी होने और एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने की बात से शुरू हुआ विवाद, फिर लाठियों से मारपीट तक जा पहुंचा
- गुजरात-राजस्थान सीमा पर राजस्थान की सरहद में हुई बताई जा रही है घटना
आबूरोड (सिरोही)। राजस्थान-गुजरात की सीमा पर राजस्थान की सरहद में शराब की एक दुकान पर बोतल पर प्रिन्ट रेट से अधिक रेट वसूलने की मामूली बात को लेकर वाइन शॉप वालों व गुजराती पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। हालांकि, आरम्भ में कहासुनी को लेकर मामूली विवाद तक सीमित रहा, पर रफ्ता-रफ्ता दुकानदार की ओर से मुंह मांगी रेट वसूलने की बात पर अड़े रहने और गुजराती पर्यटकों के प्रिन्ट रेट देने की बात पर अड़े रहने के कारण यह विवाद बढ़ गया और कुछ ही देर में यह लाठियों से मारपीट तक पहुंच गया। दिलचस्प बात तो यह है कि दुकान के बाहर रेट-लिस्ट नहीं लगी होना भी विवाद बढऩे का एक प्रमुख कारण रहा। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो व्हॉट्स एप पर गुजरात में वायरल होने पर मामला प्रकाश में आया। वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह वाइन शॉप वाला अपने गुर्गों के साथ गुजराती सैलानियों के साथ लाठियों से मारपीट कर रहा है। ज्ञातव्य है कि दीपावली सीजन में गुजरात के अधिकतर सैलानी गुजरात में मंदिरों की नगरी अम्बाजी होते हुए सैर-सपाटे को हिल स्टेशन माउंट आबू जाते-आते रहते हैं और इस दौरान कई सैलानी राजस्थान सीमा में शराब खरीदकर पीने के बाद आगे बढ़ते हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि गुजरात में शराब बंदी लागू होने से कई लोग तो महज शराब पीने की नीयत से ही राजस्थान सीमा में आते हैं और पीने के बाद वापस रिटर्न भी हो जाते हैं।