दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अभी भी जयपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दिलजीत कॉन्सर्ट के बाद मुम्बई भी चले गए है और अब अबू धाबी के कॉन्सर्ट की तैयारियों में जुट गए है। जेईसीसी में हुए जयपुर कॉन्सर्ट के बाद कुछ ऐसी तस्वीरे भी सामने आई, जो सफाई व्यवस्था पर सवाल उठा रही थी। कॉन्सर्ट के एक दिन बाद तक वेन्यू स्थल पर जगह-जगह कचरा फैला हुआ था, जो आयोजकों की नजरों से दूर था। जयपुर के लोगों ने कॉन्सर्ट के बाद की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया और सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। कॉन्सर्ट स्थल पर शराब की बोतलें, प्लास्टिक की पानी की बोतलें और रैपर सहित कचरा बिखरा हुआ नजर आया। दिल्ली के भी स्टेडियम में कॉन्सर्ट के बाद कचरे को दिखाते हुए एथलीट बेंट सिंह ने अव्यवस्थाओं को उजागर किया था। शहर के दयांया जैन ने इवेंट के बाद की सफाई के बारे में प्रबंधन और निरीक्षण की कमी को फोटोज में कैद किया। जयपुर आने वाले महीनों में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें इस दिसंबर में राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन भी शामिल है। ऐसे में इन व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।