भारतीय रेलवे एक ऐसा ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिस पर टिकट बुक करने प्लेटफॉर्म पास खरीदने और ट्रेन शेड्यूल की निगरानी रखने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। अभी कोई भी ऐसा ऐप नहीं है जो रेलवे से जुड़ी सभी सर्विस एक जगह देता हो। इस मोबाइल ऐप को साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

भारतीय रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सर्विसों को बेहतर बनाने के मकसद से नया ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। IRCTC इस साल के अंत तक ‘super app’ मोबाइल ऐप को लॉन्च करने की तैयारी में है। रेलवे इस ऐप पर ट्रेन बुकिंग और ट्रैकिंग समेत कई सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। यह ऐप टिकट बुक करने, प्लेटफॉर्म पास खरीदने और ट्रेन शेड्यूल की निगरानी करने में मददगार साबित होगा।

नया ऐप लॉन्च करेगा रेलवे

इस ऐप को IRCTC और CRIS मिलकर तैयार कर रहे हैं। CRIS द्वारा विकसित किया जा रहा नया एप्लिकेशन IRCTC की मौजूदा प्रणालियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह ट्रेन टिकट खरीदने वाले यात्रियों के बीच इंटरफेस के रूप में काम करना जारी रखेगा। इससे यात्रियों को टिकट बुक करते वक्त ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। सुपर ऐप और आईआरसीटीसी के बीच फिलहाल इंटीग्रेशन का काम चल रहा है।

अलग-अलग मिलती हैं सर्विस