राजस्थान पेंशनर मंच बूंदी के बैनर तले कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला को राजस्थान के पेंशनरों को RGHS के माध्यम से मिलने वाली दवाइयां को वापस यथावत प्रारंभ करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जन-जन के आराध्य तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करवाने के लिए उनका आभार जताया। राजस्थान पेंशनर मंच के मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि पेंशनर मंच जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे की अगुवाई में राजस्थान पेंशन मंच के प्रदेश महामंत्री महावीर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र चतुर्वेदी, मुख्य परामर्शदाता छुट्टन लाल शर्मा, शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपसभा अध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल, शहर महामंत्री रामेश्वर दुबे, मुख्य संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक सहित, कार्यालय मंत्री बृजसुंदर शर्मा,कार्यकारिणी के सदस्यों ने लोकप्रिय कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उन्हें राजस्थान राज्य में पेंशनरों एवं कर्मचारियों को यथावत रूप से आर जी एच एस के माध्यम से मिलने लगी है उसके लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छोटी काशी बूंदी के तिलक चौक स्थित जन जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करवाने के लिए उनका आभार जताया तथा उनसे कहा कि यह बूंदी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी छोटी काशी की धर्म प्रिय जनता सदैव आपको साधुवाद देती रहेगी तथा इतिहास के सुनहरे पृष्ठों मैं लिखा जावेगा सभी पेंशनरों की ओर से उनको बधाई दी, शुभकामनाएं अर्पित की तथा सभी वरिष्ठ नागरिकों की ओर से उनको आशीर्वाद दिए।