तलवंडी विकास समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13वां अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
तलवंडी विकास समिति के अध्यक्ष कोमल सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर माननीय ओम बिड़ला थे। समिति के उपाध्यक्ष वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट बीसी बाबेल ने बताया कि पूर्व महापौर महेश विजय ने लोकसभा स्पीकर का माला पहनाकर स्वागत किया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव गोवर्धन पूजा का ही एक रूप है। द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की थी। तभी से इस पर्वत को पूजनीय माना गया है और हर साल इसी तिथि पर विधि-विधानों के साथ गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है। साथ ही, अन्नकूट का प्रसाद भी तैयार किया जाता है जिससे गोवर्धन महाराज और भगवान कृष्ण को भोग लगाया जाता है। अन्नकूट के आयोजन से समाज में सामाजिक समरसता का भाव बढ़ता है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी दिनेश विजय, संजीव शर्मा, जेनेंद्र जैन, गिरीश पारीक, भुवनेश जैन, देवेंद्र गुप्ता, अशोक शर्मा, कृष्ण अवतार गुप्ता, राजीव भटनागर, मुकेश सक्सेना, संजीव मदान, बीपीएस शर्मा, दिनेश कुमार, बीके गर्ग, शिव नारायण गुप्ता एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। समिति के सचिव कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में करीब एक हजार से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।